New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 9 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 524 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 491 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, पलशी, लाखनवाडा, वाकुड, घानेगांव, बुलढाना, मोताला, बोराखेडी, चावर्दा, थड, गिरोली, जयपुर, अटारी, सिं. राजा, रूम्हणा, शेगांव, गव्हाण, जवला, लोनार, शारा व मेहकर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,940 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें मोताला निवासी 42 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 131 मरीजों की मौत हो गई है. 

83 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 83 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 26, बुलढाना आयुर्वेद महाविद्यालय 17, अपंग विद्यालय 1, लोनार 9, मोताला 10, दे. राजा 11, मलकापुर 4, सिं. राजा 3, नांदुरा 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,404 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

405 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,865 तक पहुंच गई है. अब तक 9,940 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 131 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 405 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 4,171 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.