corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 21 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,316 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,225 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 91 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में नांदुरा, अंबोडा, वाडी, निमगांव, नारखेड, खडदगांव, मेहकर, भोसा, मलकापुर, भाडगणी, चिखली, सिं.राजा, रूम्हणा, जलपिंपलगांव, धांदरवाडी, कुंबेफल, संग्रामपुर, वरवट बकाल, शेगांव, जलंब, पहुरजिरा, बुलढाना, दे. राजा, पिंपलगांव, जवलखेड, पिंप्री आंधले, दे. मही, जलगांव जामोद, सुनगांव, आसलगांव, मराखेड, मोताला, अंत्री, खामगांव, पिं. राजा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,789 तक पहुंच गई है.

66 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 66 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें मलकापुर 1, चिखली 7, शेगांव 11, बुलढाना अपंग विद्यालय 13, खामगांव 12, नांदुरा 8, मेहकर 2, मोताला 4, लोनार 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 10,214 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

441 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,789 तक पहुंच गई है. अब तक 10,214 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 134 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 441 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 6,167 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.