Case Registered
File Photo

    Loading

    खामगांव. वाहन लेने के लिए मायके से एक लाख रू. लाने की मांग करने के प्रकरण में पति सहित ससूराल पक्ष के चार सदस्यों के खिलाफ विवाहिता की प्रतानड़ना करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका झटाले (20) ने जलंब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शादी होने के बाद शुरूआत में उसके साथ पति एवं ससुराल के लोगों ने अच्छा बर्ताव किया.

    लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्होंने तकलीफें देने की शुरूवात की और कहा कि तेरे पिता ने दहेज कम दिया, तुझे काम धंदा नहीं आता, तू दिखने में अच्छी नहीं, ऐसा कहते हुए प्रताड़ना की. उसी तरह वाहन लेने के लिए मायके से एक लाख रू. लाने की मांग करते हुए पति सहित सास, ससूर, देवर ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना की.

    उक्त शिकायत पर पुलिस ने पति अमोल झटाले, ससूर गुलाबराव झटाले, सास सविता झटाले एवं देवर सागर झटाले के खिलाफ भादंसं की धारा 498, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया हैं. आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं.