FIR
File Photo

    Loading

    शेगांव. विवाहिता के प्रताड़ना मामले में पति सहित सास, ससूर ननंद सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय राजेश्वर कालोनी में मायका रहनेवाली तथा कारंजा लाड जिला वाशिम निवासी रश्मी गिरे (26) नामक विवाहिता ने शेगांव शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसकी शादी 2019 में कारंजा लाड जिला वाशिम के मोहन गिरे के साथ रितरीवाज के साथ हुई थी.

    शादी के 15 दिनों के बाद पति मोहन, ससूर वसंतराव, सास वनिता गिरे सभी निवासी कारंजा एवं ननद मेघ गावंडे, दिलीप गावंडे निवासी अकोला, हरिओम फालके निवासी खुमगांव बुर्ती वर्तमान निवासी कारंजा इन सभी ने मिलकर 15 फरवरी 2019 से 14 अप्रैल 2021 तक अपमानजनक व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने के साथ डरना, गालीगलौज करना आदि प्रकार से प्रताड़ित किया.

    उक्त शिकायत के आधार पर महिला शिकायत निवारण कक्ष में समझोता न होने से उप विभागीय अधिकारी खामगांव में शिकायत दर्ज करने के आदेश प्राप्त होने पर उक्त सभी आरोपीयों के खिलाफ भादंसं धारा 498, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया हैं. आगे की जांच थानेदार संतोष टाले के मार्गदर्शन में अनिल बरिंगे कर रहे हैं.