On the second day of the weekend lockdown, all the shops remained silent except for the medical stores

    Loading

    खामगांव. बुलढाना जिले में कोरोना की श्रृंखला तोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने 20 मई की सुबह 6 बजे तक सख्त लाकडाउन घोषित किया है. जिसे शहर में मंगलवार को भारी प्रतिसाद मिला. अस्पताल व मेडिकल की दुकानें छोड़कर सभी दुकाने बंद थी. सरकारी कार्यालय व बैंका बंद होने से रास्तों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा था. पेट्रोल पम्प पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं.

    किराणा की दुकानें आदि जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को होम डिलेवरी के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक का समय दिया गया है. सब्जी मार्केट पूरी तरह बंद होने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. किंतू कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन को सख्त लाकडाउन करना पड़ा है. जिसे लोगों ने भारी प्रतिसाद दिया.

    कोरोना को हराने के लिए लोग आवश्यक काम के बिना घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं. नियमों का पालन कर सहयोग देने का आहवान जिला प्रशासन के साथ साथ तहसील प्रशासन की ओर से किया गया है.