It is necessary to stop Corona connection in rural areas, get health checkups coming from outside: Shingde

Loading

बुलढाना. कोरोना वायरस का प्रसार अब शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संसर्ग रोकना आवश्यक है. इसके लिए प्रशासकीय स्तर पर सभी उपाययोजनाएं की जानी चाहिए. दूसरे गांव से आनेवाले प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य जांच की जानी चाहिए. इस संदर्भ में स्थानीय स्वराज्य संस्थाएं ग्रामीणों एवं प्रशासन को सतर्क रहना है. यह सूचना पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने दी है. संग्रामपुर तहसील के वरवंट, सोनाला, निवाना तथा पातुर्डा गांव में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

इसे गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति कार्यालय संग्रामपुर में पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने जायजा बैठक ली जिसमें उन्होंने आदेश दिए कि कोरोना पाजिटिव मरीज के संकर्प में आये प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच करना आवश्यक है. जायजा बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डा.दिलीप पाटिल भुजबल, जिला शल्य चिकित्सक डा. प्रेमचंद पंडित, उप विभागीय अधिकारी वैशाली देवकर, तहसीलदार, वीडियो, चिकित्सा अधिकारी, ग्रामसेवक और पटवारी उपस्थित थे.