Corona

Loading

मलकापुर.  मलकापुर शहर फिलहाल कोरोना हाटस्पाट हो रहा है. पिछले पांच दिनों में 12 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से शहर में खलबली मची है. मोताला तहसील में 2 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. मलकापुर शहर में अप्रैल में 6 व्यक्ति के साथ-साथ नरवेल गांव की बालिका कोरोना पाजिटिव पाई गई थी. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें घर भेजा दिया. इसके बाद शहर व तहसील कोरोना मुक्त हो गई थी लेकिन 27 मई को भीमनगर के 38 वर्ष का व्यक्ति पाजिटिव पाया गया. जिसके बाद इस व्यक्ति के संपर्क में आए डाक्टर दम्पति, पड़ोसी वृद्ध महिला पाजिटिव पाई गई.

इन मरीजों के संपर्क में आने वाले आम्बेडकर नगर निवासी एक पुरुष, एक महिला व एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव पाए गए. 31 मई की रात को कोरोना पाजिटिव डाक्टर की मां,  भाई और दो भतीजे के साथ साथ उनके यहां काम करने वाले व्यक्ति समेत 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से मरीजों की संख्या अब 12 तक पहुंच गई है. डाक्टर दम्पति समेत परिवार के 6 लोग पाजिटिव होने से उनका परिसर सील किया गया है. 

मोताला तहसील में 2 पाजिटिव
मलकापुर के पास मोताला तहसील के ग्राम शेलापुर में भी 2 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना मरीज पाए जाने पर ग्रामीणों में दहशत है. मरीजों का परिसर पुलिस प्रशासन ने सील किया है. इन मरीजों के संपर्क में आने वालों को क्वारंटीन किया गया है.