Launch of maize purchase in the hands of MLA Phundkar

Loading

खामगांव. राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के सभी रास्तों का निर्माणकार्य रोकने के आदेश दिए हैं. जिससे ठेकेदारों में खलबली मच गई. साथ ही सड़क निर्माणकार्य में लगे मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया. इसलिए सरकार यह आदेश तुरंत वापस लें तथा रास्तों के निर्माणकार्य शुरू रखें, यह मांग भाजपा जिलाध्यक्ष तथा विधायक आकाश फुंडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एक निवेदन व्दारा की है.

निवेदन में कहा गया है कि, महाराष्ट्र सरकार के लोकनिर्माण कार्य विभाग व्दारा 18 मई को रास्तों का निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए हैं. राज्य में रास्तों की खस्ता हालत को देखते हुए पिछले युति सरकार ने बजट में निधि का प्रावधान कर रास्तों का निर्माण कार्य शुरू किया था किंतु महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस कार्य की निधि में ब्रेक लगाने से ठेकेदारों ने कार्य की गति धीमी कर दी है. फिर भी रास्तों का काम चल रहा था. किंतु उक्त आदेश की वजह से रास्ते का निर्माण कार्य बंद हो गया है.