बुलढाणा : वर्तमान समय में बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर स्कूल में ऐडमिशन तक, अस्पताल में भर्ती होने से लेकर राशन खरीदने तक, हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इस वजह से बड़ों के साथ-साथ बच्चों का

Loading

बुलढाणा : वर्तमान समय में बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर स्कूल में ऐडमिशन तक, अस्पताल में भर्ती होने से लेकर राशन खरीदने तक, हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इस वजह से बड़ों के साथ-साथ बच्चों का आधार नामांकन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नवजात बच्ची साची भी शामिल है जिसके जन्म के 1.48 मिनट के अंदर ही आधार के लिए नामांकन कराया गया है। 

यह अनोखा मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव का है। यहां एक दंपती ने 18 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम साची रखा गया। आधार कार्ड की उपयोगिता से जागरूक साची के माता-पिता ने साची के जन्म के 1.48 मिनट के अंदर ही उसका अस्पताल में ही आधार के लिए नामांकन करवा दिया। दंपती की इस पहल पर अस्पताल प्रशासन ने उनकी जमकर तारीफ की और अन्य लोगों के लिए एक मिसाल भी कायम की।