Pigs driving the city to avoid diseases, notice given to owners

Loading

बुलढाना. शहर को विविध बीमारियों से बचाने के लिए बीते कुछ दिनों से बुलढाना नगर परिषद मुख्याधिकारी महेश वाघमोडे व उपमुख्याधिकारी स्वप्निल लघाने के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील बेंडवाल के नेतृत्व में शहर से सुअरों को खदेड़ने का कार्य शुरू है. इसी के चलते बुधवार को करीब 250 सुअरों को शहर से बाहर रवाना किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील बेंडवाल ने दी है.  शहर के सभी सुअर मालिकों को नोटिस जारी कर अपने-अपने सुअरों को शहर से बाहर ले जाने के संदर्भ में आदेश दिया गया. सुअर मालिकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुअरों को नप हद से बाहर किया.

वन विभाग ने नहीं दी अनुमति
अब भी शहर में कई सुअर आवारा घूम रहे हैं, किंतु सुअर मालिकों का कहना है कि जो सुअर शहर में है, वो उनके नहीं है, जिससे नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग संभ्रम में पड़ गया है. साथ ही जो आवारा सुअर शहर में हैं, उन्हें वन परिसर में छोड़ने के संदर्भ में नप ने वन विभाग से अनुमति मांगी थी, लेकिन वन विभाग ने इसके लिए अनुमति नहीं दी. यह जानकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील बेंडवाल ने दी है.