Cyclone Alert
Representative Photo

    Loading

    खामगांव. तहसीम में मानसून पूर्व बरसात ने जोरदार हाजिरी लगाकर वातावरण में ठंडक निर्माण हुई हैं. तहसील में 14.8 मि.मी. तो शहर में 5.8 मि.मी बारिश हुई हैं. इस बीच बारिश आने से परिसर में मशक्कत के कामों में तेजी आई हैं. केरल की किनार पट्‌टी पर मानसून के आगमन होने की खबर आते ही किसानों में उत्साह निर्माण हुआ हैं.

    जिले में भी वातावरण में बदलाव होकर पिछले तीन दिनों से वातावरण में कमी आई है. तहसील में 4 जून की रात बरसात हुई. शहर में हलकी बारिश हुई तो ग्रामीण परिसर में जोरदार बारिश हुई है. तहसील के कुछ परिसर में बारिश की दर्ज की गयी है. आज की स्थित में किसान खेत कामों में व्यस्त हैं. किसान मानसून के बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

    जिले में कुछ किसानों ने मानसून पूर्व कपास की बुआई की हैं. उन्हें इस बारिश का लाभ हो रहा हैं. विगत चार, पांच दिनों से तहसील में तेज तूफान के कारण कई नागरिकों का नुकसान हुआ हैं, जिस कारण उन्हें मदद करने की मांग हो रही है.