Curfew: silence on the streets
File Photo

Loading

खामगांव. शहर में दिन ब दिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में 10 से 12 जुलाई तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. इसके लिए  मोबाइल एसोसिएशन व कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने पहल की थी. साथ ही प्रशासन के अधिकारियों के साथ नप कार्यलय में हुई बैठक में चर्चा के अनुसार विधायक आकाश फुंडकर ने 3 दिन जनता कर्फ्यू का पालन करने के संदर्भ में नागरिकों को आह्वान किया था.  इन दिनों में व्यापारी व नागरिकों ने जनता कर्फ्यू को भारी प्रतिसाद दिया.

इस दौरान अस्पताल व मेडिकल दूकानें छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद थे. रास्तों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा था. इस बीच नगर परिषद कार्यालय में हुई बैठक में और 3 दिन जनता कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते अब 14 से 16 जुलाई तक खामगांव शहर पूरी तरह बंद रहेगा. जनता कर्फ्यू के दौरान सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने का आह्वान प्रशासन द्वारा किया गया है.