File Photo
File Photo

Loading

संग्रामपुर. पिछले खरीफ मौसम में बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल का बड़ा नुकसान हुआ है. जिसका खामियाजा किसानों को इस मौसम में भुगतना पड़ रहा है. सोयाबीन बीज के दाम प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए से बढ़ गए हैं. बीज के दाम बढ़ने से किसानों में नाराजगी जताई जा रही है. पिछले मौसम 30 किलो सोयाबीन बैग 1,890 रुपए में मिल रही थी.

किसानों को परेशानी
अब इस बैग के दाम 360 रु. से बढ़ाए गए हैं. दाम में बढोतरी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार बीज के दाम कम करें, अथवा पैकेज के बीज उपलब्ध कराएं. ऐसी मांग स्वाभिमानी संगठन के विदर्भ अध्यक्ष प्रशांत डिक्कर ने की है. राज्य में सोयाबीन की फसल प्रमुख मानी जाती है. करीबन 49 लाख हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की जाता है. जिसके लिए लाखों क्विंटल बीज की जरूरत है.