MP: 25 quintal limit on purchase of gram, lentils and mustard removed
File Photo

    Loading

    • जिले में 10 खरीदी केंद्रों को मंजूरी
    • 5,100 रु. प्रति क्विंटल की गारंटी

    बुलढाना. वर्तमान सीजन 2020-21 में केंद्र सरकार की मूल कीमत योजना के तहत 5,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से नाफेड द्वारा गारंटी दर से खरीद की जाएगी. इसके लिए 15 फरवरी 2021 से सरकारी चने की खरीद शुरू कर दी गई है. चना खरीदी के लिए जिले में 10 खरीदी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

    जिले में बुलढाना तहसील के अंतर्गत शेतकी सहकारी खरीदी बिक्री समिति मर्या., देऊलगांव राजा तहसील शेतकी सह. खरीदी बिक्री समिति मर्या., लोनार तहसील शेतकी सह. खरीदी बिक्री समिति मर्या., मेहकर तहसील शेतकी सह. खरीदी बिक्री समिति मर्या., शेगांव तहसील शेतकी सह. खरीदी बिक्री समिति मर्या., संग्रामपुर तहसील शेतकी सह. खरीदी बिक्री मर्या., संत गजानन कृषि विकास शेतकी उत्पादन कंपनी मोताला, सोनपाऊल एग्रो. प्रोडयुसर कंपनी सुलतानपुर केंद्र साखरखेर्डा तहसील सिंदखेड़ राजा, मॉ जिजाऊ फार्मर प्रोडयुसर कंपनी सिंदखेड़ राजा, स्वराज्य शेती पूरक सहकारी संस्था चिखली केंद्र उंद्री तह.चिखली इस तरह 10 खरीदी केंद्रों को चना खरीदी के लिए मंजूरी दी गयी है.

    जिले में 15 फरवरी 2021 से पंजीकरण शुरू करने का आदेश दिया गया है. चना खरीदी पंजीयन हेतु किसानों को आधारकार्ड, 7/12 ऑनलाइन फसल पत्रक, बैंक पासबुक की आधार लिंक जेराक्स, मोबाईल क्रमांक आदि दस्तावेजों सहित खरीदी केंद्रों पर जाकर खरीदी हेतु पंजीयन करें, यह आहवान जिला पणन अधिकारी पी.एस. शिंगणे ने प्रसिद्धी पत्रक द्वारा किया है.