Arrested
File Photo

Loading

बुलढाना. डकैती की तैयारी कर रहे 4 आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरप्तार करने में सफलता पायी है. यह कार्रवाई मलकापुर-भुसावल मार्ग स्थित पाचपांडे पेट्रोल पंप के सामने की गयी. इस मामले में आरोपियों से 1 लाख 14 हजार रू. का माल जब्त कर आरोपियों को अधिक जांच हेतु मलकापुर पुलिस सौंपा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने मलकापुर पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग करते समय सूचना मिली कि, मलकापूर- भुसावल मार्ग पर स्थित पाचपांडे पेट्रोल पंप के सामने कुछ संदिग्ध व्यक्ति डकैती की तैयारी में है. जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दस्ते ने घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की तब जानकारी सही साबित हुई. पुलिस ने कृष्णा भोसले (21) निवासी हलखेडा तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव खांदेश, नंदलाल भोसले (52) निवासी हलखेडा, विष्णु कोली (25) निवासी कुर्हा तह. मुक्ताईनगर व यशवंत पाटिल (25) निवासी कुर्हा को गिरफ्तार किया है.

लेकिन पुलिस को देखकर कुछ आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपियों से दो दुपहिया वाहन, दो लकडी के डंडे, एक स्टील का रॉड, एक बडा पेचकस, मिरची पावडर व एक तलवार आदि कुल 1 लाख 14 हजार 210 रू. का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 399, 402 सहित धारा 4/25 आर्म अॅक्ट के तहत मलकापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को अधिक जांच के लिए मलकापुर पुलिस के सुपुर्द किया है.

यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमराजसिंह राजपूत खामगांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग बनसोडे बुलढाना के मार्गदर्शन में बुलढाना अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षकबलीराम गीते के आदेश पर नागेश कुमार चतरकर, नीलेश शेलके, पुलिस कांस्टेबल विलास काकड, गजानन आहेर, गजानन गोरले, युवराज शिंदे, संजय भुजबल, सतीश जाधव, सरिता वाकोडे व राहुल बोर्डे ने की है.