Shegaon, Malkapur to become Kisan Rail Hub

Loading

बुलढाना. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की संकल्पना से शुरु की जा रही किसान रेल अब विदर्भ के किसानों के लिए लाभदायक रहेगी. अमरावती विभाग के पांचों जिलों के कृषि उत्पादक संतरा, केला, सीताफल, मिर्ची, चना, हल्दी आदि सहित अन्य उत्पादक का यातायात रेल द्वारा कर सकेंगे. शेगांव, मलकापुर रेलवे स्टेशन पर किसान रेल का हब सेंटर होगा.

यह जानकारी पश्चिम विदर्भ परिषद के अध्यक्ष तथा केंद्रीय रेल समिति के अध्यक्ष प्रा.दिनेश सूर्यवंशी ने पत्र परिषद में दी. इस अवसर पर दीपक वारे, प्रा.जगदेराव बाहेकर, पूर्व विधायक विजयराज शिंदे, योगेंद्र गोडे, विजया राठी, पार्षद अरविंद होंडे, मंदार बाहेकर, उदय देशपांडे, यतीन पाठक, अलका पाठक, सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि अब कृषि उपज को किसी भी स्थान पर बेचने के बाद किसान लाभान्विंत होंगे. अमरावती से किसान रेल को अच्छा प्रतिसाद मिला है.