Stolen during lockdown, 11 motorcycles seized, 2 arrested

Loading

बुलढाना. देश में लॉकडाऊन की घोषणा किए जाने के बाद सभी ओर सड़कें सुनसान दिखाई दी. इस अवसर का लाभ उठाकर चोरों ने 11 मोटरसाइकिलें चुरायी थी. बुलढाना शहर के थानेदार प्रदीप सालुंके ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों से चुराई गयी मोटरसाईकिलें जब्त की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर वाघ और विनोद शेवाले निवासी साखली जि.बुलढाना है. दोनों आरोपियों के पास चुराई गयी मोटरसाईकिलें उपलब्ध होने की जानकारी थानेदार को मिली थी. पुलिस ने आरोपियों से गाड़ियों के बारे में पूछताछ की.

आरोपियों ने बताया कि यह बाईक्स मंगेश पोकलघट से ली थी. लेकिन गाड़ी चोरी की शिकायत जालना जिले के जाफराबाद थाने में दर्ज की गयी थी. पुलिस ने मंगेश को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब बताया गया कि अभिमन्यू मंडालकर, नंदू मृदमाली, रवि निकम निवासी साखरखेर्डा से 11 मोटरसाईकिलें लेने की कबूली दी है. इस बीच आरोपी मंगेश से 10 और एक आरोपी से 1 मोटरसाईकिल जब्त की गयी है. अन्य चार फरार आरोपियों की खोज पुलिस द्वारा की जा रही है. दो चोरों को जाफराबाद पुलिस थाने में सौंपे जाने की जानकारी बुलढाना के थानेदार प्रदीप सालुंखे ने दी है.