खामगांव. शहर के मराठा समाज के छात्रों को मराठा जाति का प्रमाणपत्र मिलने के लिए अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से श्री छत्रपति शिवाजी महाराज नगर के मराठा समाज सभागृह में १3 जुलाई से 3 दिवसीय शिविर का

Loading

खामगांव. शहर के मराठा समाज के छात्रों को मराठा जाति का प्रमाणपत्र मिलने के लिए अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से श्री छत्रपति शिवाजी महाराज नगर के मराठा समाज सभागृह में १3 जुलाई से 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में आवेदन दाखिल किए 3०० छात्रों को २४ जुलाई को विधायक आकाश फुंडकर के हाथों जाति प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. इस वक्त मराठा महासंघ के जिलाध्यक्ष रामदादा मोहिते ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रमुख उपस्थिति मराठा समाज सेवा मंडल के अध्यक्ष राम बोंद्रे, भाजपा शहर अध्यक्ष संजय शिनगारे, पार्षद, हिरालाल बोर्डे, गणेश जाधव, पवन गरड उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन मराठा महासंघ शहर अध्यक्ष राजेश मुलिक तो आभार प्रदर्शन सचिव राजेश काले ने किया. कार्यक्रम में लालाजी सांगले, सुरेश घाडगे, गजानन भराटे, संजय शिंदे, मंगेश मुलीक, रविंद्र शिंदे, गजानन कापले, गणेश मुलीक, गजानन केवारे, विपिन गरड, सागर मोरे, कुणाल ढास, श्रीकांत राऊत, राहुल घाडगे, गजानन मुलीक, नितीन पोकले, सुनिल भुसारे, आकाश खरपाडे, विशाल भवर, आकाश घोडके, कुणाल गलांडे, बालु जगताप, शुभम सुकाले, रणजित भोसले, अनिकेत मुलीक, सागर मोरे समेत स्थानिय नागरिक उपस्थित थे.