file photo
file photo

खामगांव. नगर परिषद के दस्ते ने 3१ जुलाई को एक हाथगाड़ी से करीबन ५ क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया है, सरकार ने प्लास्टिक के कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक

Loading

खामगांव. नगर परिषद के दस्ते ने 3१ जुलाई को एक हाथगाड़ी से करीबन ५ क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया है, सरकार ने प्लास्टिक के कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैâरीबैग समेत अन्य चीजों का खुलेआम उपयोग किये जा रहा है. न.प. दस्ते की और से इस संदर्भ में बीच बीच में कार्रवाई की जाती है. किंतु पुरी तरह से पाबंदी नहीं लगाई जाती. 3१ जुलाई को एक व्यक्ति मेन रोड से हातगाड़ी पर प्लास्टिक कैâरीबैग के कट्ट्टे लेकर जाने की जानकारी मिलते ही वार्ड प्युन संजय तंबोल व प्रशांत आनंदे ने स्वास्थ निरीक्षक अनंत नीळे को खबर दी. न.प. दस्ता मेन रोड पर पहुंचते ही हातगाड़ी वाला फरार हो गया. दस्ते ने १२ कट्ट्टे प्लास्टिक बैग जब्त की जिसमें करीबन ५ क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक कैâरी बैग थी.