पालकी मार्ग पर वैद्यकीय सेवा

खामगांव. संत गजानन महाराज की पालकी पंढरपुर से शेगांव की ओर प्रस्थान कर रही है. जिसका आगमन ५ अगस्त को शहर में हो रहा है. इसदिन मुकाम के बाद पालकी का ६ अगस्त को सुबह शेगांव की ओर प्रस्थान होगा. इस

Loading

खामगांव. संत गजानन महाराज की पालकी पंढरपुर से शेगांव की ओर प्रस्थान कर रही है. जिसका आगमन ५ अगस्त को शहर में हो रहा है. इसदिन मुकाम के बाद पालकी का ६ अगस्त को सुबह शेगांव की ओर प्रस्थान होगा. इस दौरान स्थानिय सिल्वर सिटी अस्पताल की ओर से पालकी मार्ग पर कांचन ढाबे के समीप सुबह ६ से १२ बजे तक वारकरियों को नि:शुल्क वैद्यकीय सेवा दी जायेगी. अस्पताल का वारकरी सेवा का यह चौथा वर्ष है. इस वक्त डा. भगतसिंग राजपूत इनके नेतृत्व में श्रध्दालुओं की जांज व इलाज किया जायेगा. जिसमे रक्तताप, शुगर, अस्थमा समेत सभी प्रकार के मरीजों पर इलाज किया जायेगा. यहां पर रुग्णवाहिका भी उपलब्ध होगी. डा.प्रशांत कावडकर. डा. अशोक बावस्कर, डा. भगतसिंग राजपूत,डा, पंकज मंत्री, डा. निलेश टिबडेवाल, डा.गणेश महाले, डा.मनीष अग्रवाल, डा. पराग महाजन, डा.गुरुप्रसाद थेटे, डा. गौरव लढढा, डा. गौरव गोयनका, डा. सतीष गोरे,डा. प्रविण पाटिल, डा. आनंद राठी, डा. गजानन शिरसाट, डा. अनुप शंकरवार वैद्यकीय सेवा देंगे. श्रध्दालु इसका लाभ उठाये ऐसा आवाहन आयोजकों ने किया है.