मॉडल स्कूल में ग्रीन डे मनाया

खामगांव. स्थानीय लक्ष्मीनारायण मॉडल स्कूल में ५ अगस्त को ग्रीन डे मनाया गया. इस वक्त छात्रों ने हरे रंग के पोशाख परिधान किए थे. जिससे पर्यावरण का संदेश दिया गया. प्रदुषण की वजह से मनुष्य का जीवन खतरे

Loading

खामगांव. स्थानीय लक्ष्मीनारायण मॉडल स्कूल में ५ अगस्त को ग्रीन डे मनाया गया. इस वक्त छात्रों ने हरे रंग के पोशाख परिधान किए थे. जिससे पर्यावरण का संदेश दिया गया. प्रदुषण की वजह से मनुष्य का जीवन खतरे में है. इसलिए पौधारोपण कर उनका संगोपन व संवर्धन करना चाहिए, यह सभी का कर्तव्य होने की बात संचालिका राजकुमारी चौहान ने कही. छात्रों ने पौधा रोपण के समर्थन में नारे लगाए. कक्षा तीसरी का छात्र ज्योतिरादित्य सिंह चौहान ने भी वृक्ष की वेशभूषा में छात्रों को वृक्ष का महत्व समझाया. साथ ही अथर्व वाघमारे, नव्यंक गुप्ता, श्री देशमुख, नमंष गुप्ता इन छात्रों ने भी पौधा रोपण का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक एस.पी. जाधव, उपमुख्याध्यापिका मैडम काजल तांबी, बिसेन, पांडे , सबा आदी उपस्थित थे.