ज्ञानगंगा प्रकल्प में ६९.६९ प्रश जलभंडार

खामगांव. शहर को जलापूर्ति करने वाले गेरु माटरगाव स्थित ज्ञानगंगा प्रकल्प में ६९.६९ प्रतिशत जलभंडार हुआ है. पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश होने से प्रकल्प लबालब हो रहे हैं. गत ५ अगस्त को

Loading

खामगांव. शहर को जलापूर्ति करने वाले गेरु माटरगाव स्थित ज्ञानगंगा प्रकल्प में ६९.६९ प्रतिशत जलभंडार हुआ है. पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश होने से प्रकल्प लबालब हो रहे हैं.

गत ५ अगस्त को इस प्रकल्प का जलभंडार ४९.५० प्रतिशत था. अब तक ६९.६९ प्रतिशत जलभंडार होने की जानकारी पाटबंधारे विभाग से मिली है. मौसम विभाग की ओर से अगस्त और सितंबर माह में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिससे जिले व तहसील के छोटे, बड़े प्रकल्प पानी से लबालब होने की संभावना है. पिछले वर्ष शहर में कुल ४४१.६ मिमी बारिश हुयी थी. इस वर्ष अब तक ४८९.२ मिली बारिश हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग २ इंच बारिश ज्यादा हुई है.