25,000 ने उठाया महास्वाथ्य शिविर का लाभ

चिखली. रोगमुक्त चिखली के लिए एड. विजय कोठारी ने सर्वसामान्य गरीब जरूरतमंदों के लिये यह महाशिविर आयोजित कर सही मायने में मरीजों की सेवा यही ईश्वर सेवा है. इसे सच कर दिखाया ऐसा प्रतिपादन कामगार मंत्री

Loading

चिखली. रोगमुक्त चिखली के लिए एड. विजय कोठारी ने सर्वसामान्य गरीब जरूरतमंदों के लिये यह महाशिविर आयोजित कर सही मायने में मरीजों की सेवा यही ईश्वर सेवा है. इसे सच कर दिखाया ऐसा प्रतिपादन कामगार मंत्री तथा बुलढाणा जिले के पालकमंत्री डॉ. संजय कुटे ने किया. इस महास्वास्थ्य शिविर में लगभग 25,000 जरूरतमंदों ने सेवा का लाभ उठाया. चिखली में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोठारी ने आयोजित किये हुए भाऊसाहब फुंडकर जनआरोग्य महाशिविर आदर्श विद्यालय के परिसर में रविवार ११ अगस्त को हुआ. उद्घाटन राज्य के कामगार मंत्री डॉ. संजय कुटे ने किया. डॉ. कुटे ने कहा कि, स्व. भाऊसाहब फुंडकर जब जिले के पालकमंत्री थे तब उन्होंने जिले के जरूरतमंद जनता के लिए महाआरोग्य शिविर लेने का संकल्प लिया था. पंरतु इसी बीच वे हमें छोड़कर चले गए, उस कारण उनका स्वास्थ्य महासम्मेलन लेने का सपना शेगांव के बाद चिखली में कोठारी ने पूर्ण किया.

– 50 प्रतिशत मरीजों को कार्ड का वितरित

शिविर में 25000 रुग्णों को बुलवाकर राज्य के डेढ़ सौ तज्ञ डॉक्टरों के द्वारा पुनः जांच कर औषधिपचार किया. कुछ मरीजों को ऑपरेशन हेतु मुंबई, पुणे, औरंगाबाद में उपचार के लिए मदद करने वाले हैं. इस कारण सही मायने में सर्वसामान्य लोगों तक आरोग्य सेवा पहुंचाई है. राज्य शासन भी 90 प्रतिशत जनता को आरोग्य के विविध योजनाओं द्वारा सहायता कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्यमान भारत इस योजना में जिले के करीब 2 लाख 77 हजार मरीज पात्र है उनमें से पचास प्रतिशत मरीजों को कार्ड का वितरण हो चुका है.

इस वक्त मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विदर्भ वैधानिक विकास महामंडल के अध्यक्ष विधायक चैनसुख संचेती थे. प्रमुख अतिथि के रूप में गृहराज्यमंत्री रणजीत पाटिल, सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक डॉ. रामदास आंबटकर, विधायक एड आकाश फुंडकर, विधायक डा. शशिकांत खेडेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धृपतराव सावळे, भाजपा सोशल मिडीया प्रमुख सागर फुंडकर, चिखली न.प. की नगराध्यक्षा प्रिया बोंद्रे, चिखली अर्बन बैंक के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष रामकृष्ण शेटे, सचिव प्रेमराज भाला, जि.प. महिला व बालकल्याण सभापती श्वेता महाले पाटिल, भाजप प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य सुरेशआप्पा खबुतरे, संजय चेके पाटिल, डॉ.प्रतापसिंग राजपूत, सुधाकर काळे, देविदास जाधव, पंडितराव देशमुख व महायुति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अ‍वसर पर सांसद प्रतापराव जाधव ने कहा कि, अनेक ग्रामीण क्षेत्र के परिवार के मरीज पैसों के अभाव में बीमारी को नजरअंदाज करते है, परंतु एड कोठारी ने जरूरतमंदों के लिए मुंबई-पुणे के डॉक्टरों को चिखली में बुलवाकर इस महाशिविर के माध्यम से सेवा उपलब्ध करवाने पर अभिनंदन किया. विधायक चैनसुख संचेती ने इस महाशिविर के आयोजन की तारीफ की, तो विधायक आकाश फुंडकर ने अब स्व. भाऊसाहब की कल्पना साकार हुई.

इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक एड कोठारी ने रखा. इस शिविर की सफलता के लिए महाराष्ट्र कौंसिल ऑफ इंडियन मेडीसीन के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष गुप्ता, पूर्व नगराध्यक्ष सुहास शेटे, डॉ, सौरभ कोठारी सहित शिक्षण प्रसारक मंडल, अंबिका अर्बन, चिखली अर्बन बैक तथा गांव-गांव के भाजपा के बूथ प्रमुख से लेकर भाजपा के सभी नेताओंने विशेष परिश्रम किया.