दसरखेड जलापूर्ति योजना की टंकी गिरी

मलकापुर. तहसील के दसरखेड गांव में जलापूर्ति योजना की टंकी अचानक गिरने की घटना १२ अगस्त की शाम ५ बजे घटी. नेशनल हाईवे पर मुक्ताईनगर रोड पर दसरखेड गांव होकर इस गांव की जनसंख्या करीबन १,६०० है. गांव को

Loading

मलकापुर. तहसील के दसरखेड गांव में जलापूर्ति योजना की टंकी अचानक गिरने की घटना १२ अगस्त की शाम ५ बजे घटी. नेशनल हाईवे पर मुक्ताईनगर रोड पर दसरखेड गांव होकर इस गांव की जनसंख्या करीबन १,६०० है. गांव को जलापूर्ति करने के लिए पशुवैद्यकीय अस्पताल परिसर में चार, पांच वर्ष पूर्व टंकी का निर्माण कार्य किया गया है. यह टंकी अचानक धराशयी हो गई. इस घटना में सौभाग्य से कोई भी जीवित हानि नहीं हुई. किंâतु यह टंकी समीप से जानेवाली बिजली की मुख्य लाइन पर गिरने से बहुत बड़ा अनर्थ हो सकता था. यह टंकी अचानक गिरने से ग्रामीणो में रोष व्यक्त किया जा रहा है. टंकी का काम निकृष्ट होने की वजह से ही यह नौबत आयी. इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है.