खामगांव-किसानों को दिया जाए मुआवजा

जलगांव जामोद. बारिश के कारण फसलों के नुकसान का सर्वे करने का नाटक किया जा रहा है. यह सब बंद कर तहसील में गीला अकाल घोषित करे व सोयाबीन, कपास, ज्वार, मका आदि फसल के नुकसान पर किसानों को प्रति

Loading

जलगांव जामोद. बारिश के कारण फसलों के नुकसान का सर्वे करने का नाटक किया जा रहा है. यह सब बंद कर तहसील में गीला अकाल घोषित करे व सोयाबीन, कपास, ज्वार, मका आदि फसल के नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेअर ५० हजार रुपए मुआवजा देने की मांग स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की ओर से की गयी है. जिसके लिए युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत डिक्कर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. इस वक्त फसल पीड़ित किसान भारी संख्या में उपस्थित थे. किसानों ने सरकार की नीति के खिलाफ घोषणाबाजी कर अपनी नाराजगी जतायी. इस वक्त एसडीएम ने किसानों को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया.