बुलढाना जिले की 13 पंचायत समिति के

बुलढाना. ग्रामीण क्षेत्र का मंत्रालय कहे जाने वाले पंचायत समिति के 13 स्थानों के सभापति पद का आरक्षण गुरुवार को घोषित किया गया है. इनमें 7 पंचायत समितियों पर महिला सभापति जबकि 6 स्थानों पर विभिन्न

Loading

बुलढाना. ग्रामीण क्षेत्र का मंत्रालय कहे जाने वाले पंचायत समिति के 13 स्थानों के सभापति पद का आरक्षण गुरुवार को घोषित किया गया है. इनमें 7 पंचायत समितियों पर महिला सभापति जबकि 6 स्थानों पर विभिन्न जाति प्रवर्ग के सभापति बनेंगे. जारी हुए आरक्षण में चिखली अनुसूचित जाती, बुलढाना खुला प्रवर्ग महिला, खामगांव अनुसूचित जाति महिला, लोणार अनुसूचित जाति महिला, देवलगांव राजा अनुसूचित जमाति, मलकापुर ओबीसी महिला, संग्रामपुर ओबीसी महिला, नांदुरा ओबीसी, जलगांव जामोद ओबीसी, मेहकर खुला प्रवर्ग, मोताला खुला प्रवर्ग, शेगांव खुला प्रवर्ग महिला और सिंदखेड राजा पंचायत समिति पर खुला प्रवर्ग की महिला सभापति बनेंगी. जिले में बुलढाना, खामगांव, लोणार, मलकापुर, संग्रामपुर, शेगांव और सिंदखेड़ राजा पंचायत समिति पर सभापति के रूप में महिलाएं विराजमान होगी.