अभ्यास दौरे के लिए जि.प., पं.स. पदाधिकारियों का चयन

संग्रामपुर. महाराष्ट्र सरकार की ग्रामीण विकास संस्था, पुणे व यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन प्रबोधनी की ओर से 16 से 22 दिसंबर इस अवधि में तामिलनाडु में अभ्यास दौरे का आयोजन किया गया है. जिसके लिए

Loading

संग्रामपुर. महाराष्ट्र सरकार की ग्रामीण विकास संस्था, पुणे व यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन प्रबोधनी की ओर से 16 से 22 दिसंबर इस अवधि में तामिलनाडु में अभ्यास दौरे का आयोजन किया गया है. जिसके लिए अमरावती संभाग के 5 जिलों के कुल 55 पदाधिकारियों का चयन किया गया है. जिसमें बुलडाणा जिले के जिप अध्यक्ष सहित 5 पंस सदस्य, 3 पंस सभापति, 4 सरपंच व 1 गुट विकास अधिकारी का चयन हुआ है. इसमें संग्रामपुर पंचायत समिति सभापति तुलसा वाघ का समावेश है. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान 2019-20 के तहत मंजूर प्रारूप के अनुसार यह पदाधिकारी राज्य के बाहर अभ्यास दौरे के लिए नाम निर्देशित हुए है.