डंपिंग ग्राउंड पर कचरा जलाना बंद करे

खामगांव. शहर से जमा किया गया कूड़ा कचरा रावण टेकडी स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डाला जाता है. जिसके जलाने से वायु प्रदुषण हो रहा है. स्थानीय नागरिकों की जान को खतरा होने की संभवना है. इसलिए कचरा जलाना बंद

Loading

खामगांव. शहर से जमा किया गया कूड़ा कचरा रावण टेकडी स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डाला जाता है. जिसके जलाने से वायु प्रदुषण हो रहा है. स्थानीय नागरिकों की जान को खतरा होने की संभवना है. इसलिए कचरा जलाना बंद किया जाए, यह मांग संभाजी ब्रिगेड की ओर से मुख्याधिकारी को सौंपे निवेदन में की गयी है. निवेदन में कहा है कि, शहर के विभिन्न इलाकों से जमा किया हुआ कूड़ा कचरा शहर के बाहरवाले रावण टेकडी स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डाला जाता है. यहां पर पालिका के कर्मचारी कचरा जलाते है.

जिससे समीप के गोपाल नगर व अन्य परिसर में धुआं होने से वायु प्रदुषण हो रहा है. इसलिए यहां पर कचरा जलाना बंद करने की मांग की गयी है. इस निवेदन पर तहसील अध्यक्ष कृष्णा वडोदे, शुभम डौले, आकाश शुक्ला, प्रतीक देशमुख, सूरज साबले, ओम शेट्ये, अविनाश तायडे, प्रतिक दुतोंडे, आदित्य देशमुख आदि के दस्तखत है.