ठंड का जोर बढ़ा, पारा 9.5 पर पहुंचा

बुलढाना. बीते सप्ताह से बुलढाना में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण लगातार ठंड का जोर बढ़ता दिखाई दे रहा है. परिनाम स्वरुप दिनभर शहरवासी गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे

Loading

बुलढाना. बीते सप्ताह से बुलढाना में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण लगातार ठंड का जोर बढ़ता दिखाई दे रहा है. परिनाम स्वरुप दिनभर शहरवासी गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे है व जगह जगह ठंड से बचने हेतु आग का सहारा ले रहे है. शनिवार की सुबह करीब 8 बजे के करीब 9.5 डिग्री सेल्सिअस तापमान दर्ज किया गया.

पिछले 15 दिनों से मौसम में लगातार बदल रहा है, कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बारीश, साथ ही कोहरे जैसा वातावरण बन रहा है. बदलते वातावरण के कारण भारी ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है, जगह जगह नागरीक ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे है.