31 को बुलढाना जिले की 13 पं.स. सभापति व उप सभापती पद के लिए होगा चुनाव

बुलढाना. जिले की तेरह पंचायत समिति सभापति, उप सभापति पदों के लिए आज 31 दिसंबर को चुनाव हो रहे है. इस चुनाव में महाविकास आघाडी के सभापति, उप सभापति रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जबकि नांदुरा

Loading

बुलढाना. जिले की तेरह पंचायत समिति सभापति, उप सभापति पदों के लिए आज 31 दिसंबर को चुनाव हो रहे है. इस चुनाव में महाविकास आघाडी के सभापति, उप सभापति रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जबकि नांदुरा पं.स. में भाजपा की मदद से सेना का सभापति होने की चर्चाएं गरमा रही है. पंचायत समिति के सभापति पद इस प्रकार है- बुलढाना, चिखली, मोताला –

कांग्रेस, देऊलगांव राजा और सिंदखेड़ राजा – राष्ट्रवादी कांग्रेस, लोणार, मेहकर – शिवसेना, मलकापुर, नांदुरा, खामगांव, जलगांव जामोद तथा संग्रामपुर – भाजपा और शेगांव पंचायत समिति सभापति पद वंचित बहुजन आघाड़ी के पास है. 31 दिसंबर को होने वाले सभापति, उप सभापति चुनाव के लिए अब नेताओं की दिल जमाई शुरु हो चुकी है. दोपहर तक इस चुनाव के परिणाम सामने आने की उम्मीद है. नए आरक्षण में बुलढाना सर्वसाधारण, चिखली सर्वसाधारण महिला, देऊलगांव राजा मागास प्रवर्ग महिला, मेहकर अनुसूचित जाति महिला, लोणार नागरीक मागास प्रवर्ग, सिंदखेड़ राजा अ.जाति, मलकापुर सर्वसाधारण, मोताला नागरिक सर्वसाधारण प्रवर्ग, नांदुरा सर्वसाधारण महिला, खामगांव सर्वसाधारण, शेगांव नागरिक मागास प्रवर्ग, जलगांव जमोद अनुसूचित जमाती महिला, संग्रामपुर सर्वसाधारण महिला इस आरक्षण में सभापति, उप सभापति पद का चुनाव होगा.