ST स्मार्ट कार्ड पंजीयन की तिथि बढ़ी

बुलढाना. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की ओर से स्मार्टकार्ड पंजीयन की डेट लाइन बढ़ाई गयी है. इससे हजारों पास धारक यात्रिओं को राहत मिली है. एसटी विभाग की ओर से पास धारकों के लिए वरष्ठि

Loading

बुलढाना. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की ओर से स्मार्टकार्ड पंजीयन की डेट लाइन बढ़ाई गयी है. इससे हजारों पास धारक यात्रिओं को राहत मिली है. एसटी विभाग की ओर से पास धारकों के लिए वरष्ठि नागरिक, मासीक-त्रैमासिक पास, छात्र-छात्राओं के लिए पास, दिव्यांग नागरिक पास, अधिस्विकृति पत्रकार तथा शासकीय पुरस्कार प्राप्त समाजसेवक शहीद जवानों की वीर पत्नी पास आदि योजनाएं चलायी जाती है. इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कागजी पास दी जाती थी. लेकिन अब स्मार्ट कार्ड देने का उपक्रम एसटी विभाग ने शुरु किया है.

स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने हेतु पंजीयन करने का कार्य एस.टी. ने शुरु किया है. पंजीयन के लिए 31 दिसंबर 2019 यह अंतिम तिथि दी गयी थी. लेकिन अब यात्रिओं की सुविधा तथा मांग पर महामंडल ने स्मार्ट कार्ड पंजीयन की डेट लाईन बढाई है. अब वरिष्ठ नागरिक, अन्य लाभ धारक तथा व्याधि ग्रस्त मरीजों के लिए 1 मार्च 2020 तक पंजीयन किया जा सकता है. उन्हें 31 मार्च तक स्मार्ट कार्ड प्राप्त होगा. मासिक, त्रैमासिक पास धारकों को 15 जनवरी 2020 तक पंजीयन करना अनिवार्य है. ‘पसंद वहा यात्रा’ पासधारकों के लिए 1 अप्रैल यह डेटलाइन दी गयी है.