अग्रवाल पटाखा गोदाम सील

खामगांव. समीपी ग्राम शिरसगांव देशमुख शिवार में अग्रवाल पटाखा केंद्र के 14 गोदाम राजस्व विभाग ने 1 जनवरी को सील किए थे. यह गोदाम गैरकानूनन होने की शिकायत पर सील किए जाने की जानकारी मिली है. एसडीएम

Loading

खामगांव. समीपी ग्राम शिरसगांव देशमुख शिवार में अग्रवाल पटाखा केंद्र के 14 गोदाम राजस्व विभाग ने 1 जनवरी को सील किए थे. यह गोदाम गैरकानूनन होने की शिकायत पर सील किए जाने की जानकारी मिली है. एसडीएम मुकेश चव्हाण व प्रभारी तहसीलदार किटे के आदेश से मंडल अधिकारी सातपुते, पटवारी व राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस संरक्षण में यह कार्रवाई की. इसवक्त ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार शेख रफिक उपस्थित थे. गोदाम सील किए जाने के दौरान बाहर से मोबाईल व्दारा छायाचित्र लेनेवाले शिवाजी भोसले से मारपीट की गई. साथ ही उनका मोबाइल छिना गया. इस मामले में शिवाजी भोसले की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने सुनील अग्रवाल के साथ तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.