Germination Testing Workshop on Soybean Seed, Guidance of Farmers

संग्रामपुर. केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ ग्रामीण भारत बंद आयोजित किया गया था. जिसके तहत स्वाभिमानी शेतकरी संगठन व अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से प्रशांत डिक्कर के नेतृत्व में ग्राम

Loading

संग्रामपुर. केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ ग्रामीण भारत बंद आयोजित किया गया था. जिसके तहत स्वाभिमानी शेतकरी संगठन व अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से प्रशांत डिक्कर के नेतृत्व में ग्राम खिरोडा के समीप स्थित पुर्णा नदी के पुल पर रास्ता रोको आंदोलन किया गया. किसानों को कर्ज से मुक्त करे इस प्रमुख मांग के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया गया. लगभग 2 घंटों तक आंदोलन चलने से पुल की दोनों ओर यातायात अवरुद्ध होकर वाहनों की कतारें लगी थी.

इस आंदोलन में प्रशांत डिक्कर, योगेश मुरुख, उज्वल चोपडे, विलास तराले, आशीष नांदोकार, संतोष दाणे, अनिल गायकवाड, ओम मुंडाले, प्रशांत खोड़े, श्रीकृष्ण मोडकर, कलीमोद्दीन काझी, संतोष गायकवाड़, प्रवीण येनकर, सुनील अस्वार, शिवा पवार, अतुल इंगले, प्रतीक गावंडे, महादेव चवरे, नाना अरबट, शे.अकबर शे.बुडन, सागर पहुरकर, संतोष सोनोने, रविंद्र ससाणे, पांडुरंग भिसे, मनोहर मोरखडे, शे.महबुब शे.महमूद आदि उपस्थित थे.