मिनी हायमास्ट मामले में जांच कर कार्रवाई करें

खामगांव. न.प. की ओर से नागरी दलित बस्ती योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाके में मिनी हायमास्ट लगाने के लिए टेंडर बुलाए गए. जिसके लिए एक ही ठेकेदार ने तीनों टेंडर भरकर उसे लगने वाली अनामत रकम भी स्वयं

Loading

खामगांव. न.प. की ओर से नागरी दलित बस्ती योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाके में मिनी हायमास्ट लगाने के लिए टेंडर बुलाए गए. जिसके लिए एक ही ठेकेदार ने तीनों टेंडर भरकर उसे लगने वाली अनामत रकम भी स्वयं के बैंक खाते से अदा की. जिससे टेंडर मैनेज किए जाने की बात सामने आयी है. केवल भष्ट्राचार करने के उद्देश से मिलीभगत कर नगराध्यक्षा डवरे ने टेंडर खोलकर मुख्याधिकारी द्वारा ठेकेदार को काम करने के आदेश दिए. इस तरह की शिकायत पूर्व नगराध्यक्षा सरस्वती खासने ने पालकमंत्री पालकमंत्री डा. राजेंद्र शिंगणे की ओर की थी. इस शिकायत पर पालकमंत्री शिंगणे ने मिनी हायमास्ट मामले में टेंडर प्रोसेस की शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी बुलढाना को दिए है.