हर किसान एक पौधा लगाए – विधायक कुटे

जलगांव. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए उसका रक्षण साथ ही पौधारोपण करना जरूरी हैं. इसलिए हर किसान एक पौधा लगाए, ऐसा आवाहन विधायक डा.संजय कुटे ने किया. तहसील के राजुरा शिवार में रविवार को वन

Loading

जलगांव. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए उसका रक्षण साथ ही पौधारोपण करना जरूरी हैं. इसलिए हर किसान एक पौधा लगाए, ऐसा आवाहन विधायक डा.संजय कुटे ने किया.

तहसील के राजुरा शिवार में रविवार को वन महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘चला वृक्षारोपण करू या, महाराष्ट्राचे भवष्यि हरित करू या’ ऐसा नारा देकर 13 करोड़ पौधा रोपण उपक्रम का शुभारंभ विधायक डा.कुटे के हाथों किया गया. इस समय उन्होंने ग्रामीणों को खेत के बांध पर पौधा लगाए जाने की बात कही. कार्यक्रम में उमापुर सरपंच रेवती राजकुमार गौतम, जिप सदस्य मंजूषा तिवारी, पंस सदस्य एकनाथ वनारे, तहसीलदार डा.शिवाजी भगत, ठाणेदार प्रदीप सालुंके, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कांबले व वन कर्मी, मंजितसिंह शिख समेत अन्य विभाग के कर्मचारी तथा धानोरा, वडगांव, उमापुर, हनवतखेड, चारबंद, पारपेट व राजुरा गांव के ग्रामीण उपस्थित थे. इस अवसर पर अन्य मान्यवरों ने भी मार्गदर्शन किया तथा उपस्थित मान्यवरों ने परिसर में पौधा रोपण किया.