शेगांव. शहर में गजानन महाराज मंदिर परिसर में राजेंद्र होटल से लोखंडे पार्किंग तक दुतर्फी पादचारी मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर सार्वजनिक जगह पर कब्ज़ा किया गया. यही जगह 1 से 2

Loading

शेगांव. शहर में गजानन महाराज मंदिर परिसर में राजेंद्र होटल से लोखंडे पार्किंग तक दुतर्फी पादचारी मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर सार्वजनिक जगह पर कब्ज़ा किया गया. यही जगह 1 से 2 हज़ार रुपये प्रतिमाह किराए पर दिए जाने का प्रकार शुरू है. नगर पालिका प्रशासन केवल तमाशबीन की भूमिका में रहते हुए संबंधित तत्वों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इस कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा निर्माण हो रही है. जिस पर तुरंत कार्रवाई की मांग का ज्ञापन नप मुख्याधिकारी अतुल पंत को दिया गया.

इस पर नितिन पल्हाडे, उमेश खेर्डे, दिपक शेगोकार, हरिओम लाहुलकार, दिपक भटकर, हेमंत पिल्ले, अमित हांडे, अमोल चिंचोलकार, शरद चिंचालकार, अक्षय गायकवाड, नितीन डोबाले, प्रशांत पोटदुखे, सागर अवचार, अनिल फुसे, श्रीकृष्ण साबे आदि के हस्ताक्षर है.