प्राचार्य से मारपीट का शिक्षकों ने किया निषेध

चिखली. छात्रों को पढ़ाते वक्त शाला में आकर प्राचार्य के साथ मारपीट करने की घटना का निषेध करते हुए दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग शिक्षकों व्दारा की गई है. चिखली के तक्षशीला विद्यालय तथा

Loading

चिखली. छात्रों को पढ़ाते वक्त शाला में आकर प्राचार्य के साथ मारपीट करने की घटना का निषेध करते हुए दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग शिक्षकों व्दारा की गई है. चिखली के तक्षशीला विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षकों ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन चिखली तहसीलदार को सौंपा.

ज्ञापन में कहा है कि, तक्षशीला विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य अपने छात्रों को पढ़ा रहे थे. तभी कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने आकर मामूली कारण पर प्राचार्य की जमकर पिटाई की. इस पिटाई में प्राचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में भय का माहौल है. इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग शिक्षकों ने की है. इस घटना का निषेध करने के लिए शिक्षकों की ओर से काली फीत लगाकर शैक्षिक कामकाज किया गया.