किसानों को बोंड इल्ली का अनुदान देने की मांग

संग्रामपुर. पिछले वर्ष खरिफ मौसम में बोड इल्ली का आक्रमण होने से कपास की फसल नष्ट हुई थी. साथ ही संतोष जनक बारिश नहीं होने के कारण अन्य फसल की उपज नहीं हो पाई. ऐसे में आर्थिक परेशानी का सामना करने

Loading

संग्रामपुर. पिछले वर्ष खरिफ मौसम में बोड इल्ली का आक्रमण होने से कपास की फसल नष्ट हुई थी. साथ ही संतोष जनक बारिश नहीं होने के कारण अन्य फसल की उपज नहीं हो पाई. ऐसे में आर्थिक परेशानी का सामना करने वाले किसानों को राहत देने के लिये सरकार ने बोंड इल्ली का अनुदान घोषित किया था. जिसके तहत जिले समेत संग्रामपुर तहसील के कई किसानों के बैंक खातों में बोड इल्ली का अनुदान जमा किया गया है. किंतु पातुर्डा सर्कल में आने वाले खेल दलवी, खेल भोंगल, खेलमाली, थोरात, नेकनामपुर के किसानों को बोंड इल्ली का अनुदान अभी तक नहीं मिला है. ऐसे किसानों को तुरंत बोंड इल्ली का अनुदान दिया जाय ऐसी मांग पातुर्डा की सरपंच श्रीमती शैलजा प्रकाशराव भोंगल ने प्रभारी तहसीलदार समाधान राठोड को एक ज्ञापन व्दारा की है. किसानों को अनुदान नहीं मिलने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है.