सागवन में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 20 गिरफ्तार

बुलढाना. शहर के समीप सागवन में दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 13 हजार की नकदी तथा माल जब्त कर 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से सागवन में हडकम्प मच गया. शहर पुलिस स्टेशन के

Loading

बुलढाना. शहर के समीप सागवन में दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 13 हजार की नकदी तथा माल जब्त कर 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से सागवन में हडकम्प मच गया. शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार यू. के. जाधव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने ग्राम सागवन में छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने शिवाजी शिरसाट (33), मुकेश शिरसाट (32), गजानन सोनुने (44), कैलास सोनुने (26), विष्णु जुमडे (30),अर्पित नारनवरे (27), किसन सावले (24), संजय मूलवंडे (40), विलास बोचरे (32), विजय बिल्लारी (30), शेख अनिस शेख वजीर (24) को गिरफ्तार किया. इस छापे में पुलिस ने 7 हजार 700 रुपये नकद तथा 50 रुपये कीमत का ताशपत्ता, ऐसे कुल 7 हजार 750 रुपयों की नकदी और माल जब्त किया.

दूसरे एक अड्डे पर मारे छापे में पुलिस ने संजय शिंदे (39), नंदकिशोर गायकवाड (19), संतोष पंडितकर (28), पांडुरंग राऊत (33), सोपान काटकर (31), गणेश शिंदे (26), शिवकुमार जाधव (27), सुधीर शेलके (27), सुनील सोनुने को गिरफ्तार कर कुल 5,850 रुपयों की नकदी एवं माल जब्त किया. मामले में पूना दिगंबर कपाटे तथा पूना संतोष लाहुडकर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुंबई जुआ कानून की धारा 12 अ के तहत मामला दर्ज किया है. थानेदार यू. के. जाधव के नेतृत्व में पुहेकां अशोक गाढवे, पुना दिगंबर कपाटे, संतोष लाहुडकर, बंडू खराट, विजय सोनुने, कृष्णा निकम ने यह कार्रवाई अंजाम दी.