CCTV
File Photo

शेगांव. शहर में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों के मद्देनज़र शहर के गली चौराहों पर कुल 125 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही पूरे शहर में सीसीटीवी से पूरे शहर में निगरानी रखी जा

Loading

शेगांव. शहर में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों के मद्देनज़र शहर के गली चौराहों पर कुल 125 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही पूरे शहर में सीसीटीवी से पूरे शहर में निगरानी रखी जा सकेगी.

शहर में बढ़ीं घटनाएं
संतनगरी शेगांव में जहां दूरदराज़ से हर रोज हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु गजानन महाराज के दर्शन के लिए आते है, वहीं इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए कई अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी है. जैसे वाहन हादसे, चेन स्नैचिंग, डाका, लूटमार कर भागने वाले, यातायात के नियम तोड़ कर भागने वाले पर सीसीटीवी कैमरे से पुलिस विभाग की कड़ी नज़र रहेगी.

रिकार्डिंग रूप होगा तैयार
शहर में काशेलानी पेट्रोलपम्प, वानप्रकल्प,वाटीका चौक, जगदंबा नगर, एमएसईबी चौक, रेलवे स्टेशन, अग्रसेन चौक, बस स्टैंड, लखपति गल्ली, मटकरी गल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर उड़ानपुल, सईबाई मोटे सामान्य अस्पताल, गांधी चौक, शिवनेरी चौक,डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, लहूजी वस्ताद चौक, मंदिर परिसर, उनाड नाला परिसर, मालीपुरा, फुलेनगर, साप्ताहिक मंडी, नागझरी रोड, अकोट रोड, बालापुर रोड, मुरारका हाईस्कूल चौक, आनंद सागर परिसर, नगर परिषद हाईस्कूल व शहर में भीड़ वाले सभी इलाकों में कुल १२५ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिस का लाइव टेलिकास्ट शेगांव शहर पुलिस स्टेशन में होगा. रिकार्डिंग रूम भी होगा. इस के कारण अपराधियों को ढूंढने व पकड़ने में आसानी होगी.