धनगर समाज का भेड़ बकरी समेत मोर्चा

शेगाव. अनुसूचित जनजाति की सहुलियत लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को धनगर समाज बंधुओं ने भेड़ बकरियों को लेकर मोर्चा निकाला. सुबह १० बजे धनगर नगर में राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा

Loading

शेगाव. अनुसूचित जनजाति की सहुलियत लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को धनगर समाज बंधुओं ने भेड़ बकरियों को लेकर मोर्चा निकाला. सुबह १० बजे धनगर नगर में राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा का पूजन कर मोर्चा आरंभ हुआ. शहर के प्रमुख मार्ग से मार्गक्रमणकर यह मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहुंचा. यहां पर मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस के नाम तहसीलदार को मांगों का निवेदन सौंपा. इस वक्त धनगर समाज महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम पुंडे, यशवंत बुरुंगले, अशोकराव देवकते, रामविजय बुरुंगले, रविंद्र गुरव, दिलीप डांगे, अमर बोरसे, सत्यनारायण कचरे, शिवाजीराव बुरुंगले, संतोष माने, शरद माने आदि उपस्थित थे.