File Photo
File Photo

संग्रामपुर. तहसील में सोयाबीन फसल पर खोड इल्ली का आक्रमण होने से फसलों को नुकसान हो गया. खोड इल्ली के कारण सोयाबीन के फूल और फल्ली जलने लगी है. इस वर्ष सोयाबीन की अच्छी फसल होने की उम्मीद किसानों को

Loading

संग्रामपुर. तहसील में सोयाबीन फसल पर खोड इल्ली का आक्रमण होने से फसलों को नुकसान हो गया. खोड इल्ली के कारण सोयाबीन के फूल और फल्ली जलने लगी है. इस वर्ष सोयाबीन की अच्छी फसल होने की उम्मीद किसानों को थी. लेकिन खोड इल्ली के कारण फसल उपज पर पानी फेरते हुये दिखाई दे रहा है. इस बात की जानकारी स्वाभिमानी के जिला अध्यक्ष प्रशांत डिक्करने 3० अगस्त को कृषि विभाग के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही तहसील कृषि अधिकारी डी.बी.सवडतकर और उनके टिमने वरवट बकाल शिवार के खेतों में जाकर जायजा लिया. जिसमें विलास बोडखे, मनिष पाटिल, पुरुषोत्तम भोपले, शंकर टाकलकर इन किसानों के खेत में सोयाबीन के फसल पर खोड इल्ली का आक्रमण होता हुआ दिखाई दिया. इस की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारिओं की ओर भेजने की बात कृषि अधिकारी ने कही. किंतु खोड इल्ली के कारण नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाए नहीं तो आंदोलन करने की चेतावनी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रशांत डिक्कर ने दी है.