स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने निकाला शिकायत मोर्चा

खामगाव.महाराष्ट्र सरकार ने गारंटी भाव से कम कींमत में खेती उपज खरीदी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का जो निर्णय लिया है वह पुराना होकर अब तक उस पर अमल नहीं हो रहा था. खेती उपज

Loading

खामगाव. महाराष्ट्र सरकार ने गारंटी भाव से कम कींमत में खेती उपज खरीदी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का जो निर्णय लिया है वह पुराना होकर अब तक उस पर अमल नहीं हो रहा था. खेती उपज खरीदी की पर्यायी व्यवस्था न करते हुये उक्त कानून लागू करना किसानों को परेशानी में डालने वाला है. इस तरह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व्दारा कर्ज माफी के मामले से लेकर अन्य मामलों में किसानों से धोखाधड़ी की जा रही है. ऐसा आरोप लगाकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन व्दारा मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को शिकायत मोर्चा निकाला गया. स्थानीय कृषि उपज मंडी से मोर्चा निकलकर शहर पुलिस थाने पहुंचा. यहां पर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दी गयी. इस वक्त जिला अध्यक्ष वैâलास फाटे, गिरधर देशमुख, राजु नाकडे, प्रकाश पाटिल, श्रीकृष्ण काकडे, अनिल मिरगे आदि उपस्थित थे.