बिजली बिल अदा करने के लिये ग्राहको को परेशानी, जायभाये ने किया ऑनलाईन बिल अदा करने का आह्वान

खामगांव (सं) : स्थानीय महावितरण के विभागीय कार्यालय में बिजली बिल अदा करने के लिये एकही खिड़की की व्यवस्था की गयी है. जिसकी वजह से बिजली बिल अदा करने के लिये ग्राहको की लंबी कतार लगती है. जिससे

Loading

खामगांव (सं) : स्थानीय महावितरण के विभागीय कार्यालय में बिजली बिल अदा करने के लिये एकही खिड़की की व्यवस्था की गयी है. जिसकी वजह से बिजली बिल अदा करने के लिये ग्राहको की लंबी कतार लगती है. जिससे ग्राहकों का समय बर्बाद होकर उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे बिजली बिल अदा करने के लिये शहर के बुलडाणा जिला केंद्रीय बैंक, पोस्ट ऑफिस, बुलडाणा अर्बन पतसंस्था आदि जगहों पर व्यवस्था की गयी है. किंतु यहां पर सर्वर डाउन होने की वजह बतायी जाती है. जिसके कारण ग्राहक महावितरण की ओर बिल अदा करना पसंद करते हैं. इसलिये विभागीय कार्यालय में पर्यायी व्यवस्था करने की मांग ग्राहकों व्दारा की जा रही है. ग्राहकों के इस शिकायत पर प्रस्तुत प्रतिनिधि ने कार्यकारी अभियंता बी.यु.जायभाये से मुलाकात की. तब उन्होंने ग्राहकों से ऑनलाईन बिल अदा कर परेशानी से छुटकारा पाये ऐसा आवाहन किया.