स्वच्छताही सेवा अभियान का शुभारंभ

जलगांव जामोद (सं) : क्रेंद सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत महात्मा गांधी के १५० वीं जयंती के उपलक्ष्य में जलगांव जामोद नगर परिषद व्दारा १५ से २ अक्टूâबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

Loading

जलगांव जामोद (सं) : क्रेंद सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत महात्मा गांधी के १५० वीं जयंती के उपलक्ष्य में जलगांव जामोद नगर परिषद व्दारा १५ से २ अक्टूâबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

जिसमें नागरिकों की सहयोग से घन कचरा व्यवस्थापन, गीला व सूखा कचरा अलग करना, श्रमदान, सार्वजनिक स्वच्छता, स्वच्छता की शपथ, प्रभात पेâरी, आदि कार्यक्रमों का समावेश है. इस अनुसार १८ सितंबर को न.प. प्रांगण में स्वच्छता की शपथ ली गयी. नगराध्यक्षा सीमा डोबे के हाथों संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन कर स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया. जो २ अक्टूâबर तक चलाया जाएगा. इस अवसर पर न.प.उपाध्यक्षा रत्नप्रभा खिरोडकार, गुट नेता मांगीलाल भंसाली, पार्षद सौ.उषाताई धंदर, निलेश शर्मा, मुख्याधिकारी डा.आशिष बोबडे, स्वच्छता पर्यवेक्षक कु.पल्लवी इंगले, भाजप शहर अध्यक्ष डा.प्रकाश बगाडे, राजु हिस्सल, अशोक नानकदे, वैâलास डोबे, अरुण खिरोडकार, रिझवान खान समेत न.प.कर्मचारी उपस्थित थे.