फर्जी दस्तावेज बनाकर खेती हड़पी

खामगांव. तहसील के वर्णा गांव के निवासी माधवसिंग काव्यासिंग इंगले (६५) की वर्णा शिवार के गुट नंबर २४४ में खेती है. यह खेती ८ लोगों के नाम पर है. जो कई दिनों से बंजर पड़ी हुई है. दरमियान मंगलसिंग

Loading

खामगांव. तहसील के वर्णा गांव के निवासी माधवसिंग काव्यासिंग इंगले (६५) की वर्णा शिवार के गुट नंबर २४४ में खेती है. यह खेती ८ लोगों के नाम पर है. जो कई दिनों से बंजर पड़ी हुई है. दरमियान मंगलसिंग नरसिंग इंगले नामक व्यक्ति ने मंडल अधिकारी अर्जुन वाकोडे व तलाठी अनिरुध्द गेडाम इनसे मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज बनाकर यह खेती अपने नाम कर ली. इस बात का पता चलने पर माधवसिंग इंगले ने तहसील कार्यालय में जाकर जांच की तब उक्त मामला उजागर हुआ. इसपर से माधवसिंग इंगले ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा ४२०, ४६८, 3४ के तहत मामला दर्ज किया है.