बुलढाना जिला अकालग्रस्त घोषित करे

संग्रामपुर. इस वर्ष बारिश कम होने के कारण खरिफ की फसल किसानों के हाथों से निकल चुकी है. साथ ही संभावित जलसंकट को देखते हुये बुलढाना जिले में अकाल घोषित करे ऐसी मांग स्वाभिमानी शेतकरी संगठन व्दारा

Loading

संग्रामपुर. इस वर्ष बारिश कम होने के कारण खरिफ की फसल किसानों के हाथों से निकल चुकी है. साथ ही संभावित जलसंकट को देखते हुये बुलढाना जिले में अकाल घोषित करे ऐसी मांग स्वाभिमानी शेतकरी संगठन व्दारा तहसीलदार को दिये ज्ञापन में की है.

ज्ञापन में कहा है कि, इस वर्ष जिले के संग्रामपुर व जलगांव तहसील में भी कम बारिश होने की वजह से नदी, नाले सूखे पड़े हैं. किसानों को लाभदायी सोयाबीन की फसल हाथ से निकल गयी है. तो रबी के मौसम का भी कोई भरोसा नहीं है. साथ ही संभावित जलकिल्लत को देखते हुये पीने का पानी व मवेशियों के चारा पानी की समस्या निर्माण होनेवाली है. इसलिये फसल की वस्तुनिष्ठ व सुधारित आनेवारी निकालकर जिले में अकाल घोषित करे ऐसी मांग की गयी है.

ज्ञापन देते समय स्वाभिमानी के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत डिक्कर, रोशन देशमुख, संपर्क प्रमुख गणेश वहीतकार, आशिष नांदोकार, शिवा पवार, कपिल गायकी, विलास बोडखे, मनिष पाटिल, गोकुल गावंडे, धनंजय कोरडे, विठ्ठल वखारे, योगेश वखारे, शिवहरी वखारे, सुधाकर परघरमोर, नंदकिशोर परघरमोर, रामेश्वर वखारे, श्रावण पचारे, गोपाल वखारे, संतोष वखारे, अरुण धामोडे, सुदर्शन घिवे, विलास बोडके, मनीष पाटिल, समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.