भटक रहे बच्चे रिश्तेदारो के हवाले

जलगांव जामोद. विभिन्न क्षेत्रों में हुए संशोधन के कारण देश की प्रगति हुयी. इसलिए छात्र और नए अविष्कार कर संशोधक बने ऐसा प्रतिपादन विधायक डा. संजय कुटे ने किया. वे जलगांव जामोद तहसील स्तरीय विज्ञान

Loading

जलगांव जामोद. विभिन्न क्षेत्रों में हुए संशोधन के कारण देश की प्रगति हुयी. इसलिए छात्र और नए अविष्कार कर संशोधक बने ऐसा प्रतिपादन विधायक डा. संजय कुटे ने किया. वे जलगांव जामोद तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. अध्यक्षता जि. प. के अर्थ व निर्माण कार्य सभापति राजेंद्र उमाले ने की.

जलगांव शिक्षण मंडल के अध्यक्ष बाबासाहब फुडलिक, जि.प.सदस्य मंजूषा तिवारी, प.स.सदस्य रंजना ठाकरे, मुख्याध्यापक संगठन के सचिव व्ही. टी. भारसाकले, बिडीओ संदीप मोरे, गुट शिक्षणाधिकारी एस.ई. मोरे, मुख्याध्यापक आर.व्ही. उंबरकर आदी मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे. प्रास्ताविक के. आर. पवार ने किया. विधायक डा. संजय कुटे ने प्रदर्शनी का मुआयना कर छात्रों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदेव रणीत व आभार अध्यापक गणेश सातव ने किया.

इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर ९० और माध्यमिक स्तर पर १५ ऐसे १०५ उपकरणे रखी गयी थी. जिसमें ७ उपकरण शिक्षकों ने प्रस्तुत किए. इस प्रदर्शन के लिए तहसील विज्ञान संगठन के पदाधिकारी किशोर पवार, एम.आर.इंगले, पी.आर.दाभाडे, जि.एम.पुंडे, जे.आर.किर्तने आदि ने पहल की.