ठंड से फसल का नुकसान

खामगांव. ठंड के कारण रबी की फसल को नुकसान हुआ है. इसलिए किसानों को प्रति हेक्टेअर ५०,000 रुपये मुआवजा देने की मांग समेत अन्य मांगों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से ४ जनवरी को एसडीएम कार्यालय के

Loading

खामगांव. ठंड के कारण रबी की फसल को नुकसान हुआ है. इसलिए किसानों को प्रति हेक्टेअर ५०,000 रुपये मुआवजा देने की मांग समेत अन्य मांगों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से ४ जनवरी को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. इस वक्त राज्यपाल को एसडीएम के मार्फत निवेदन दिया गया. आंदोलन में पूर्व विधायक नानाभाऊ कोकरे, गणेश माने, धोंडीराम खंडारे, देवेंद्र देशमुख, भरत लाहुडकार, रामा कोकरे, मंगेश लाहुडकार, बंटी हट्टेल, विकास चव्हाण समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

खामगांव में ठंड से राहत
दिसम्बर महीने के पहले पखवाड़े में ठंड से दो चार होने के बाद अब तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. तापमान में बदलाव होने से वायरल फीवर जैसी बीमारी फैल रही है.