किसान सभा का रास्ता रोको

संग्रामपूर. किसान, कामगार व खेत मजदूर की मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से ९ जनवरी को पातुर्डा फाटा यहापर रास्ता रोको आंदोलन किया गया. किसानों का कर्ज माफ किया जाए, अकाल के कारण

Loading

संग्रामपूर. किसान, कामगार व खेत मजदूर की मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से ९ जनवरी को पातुर्डा फाटा यहापर रास्ता रोको आंदोलन किया गया. किसानों का कर्ज माफ किया जाए, अकाल के कारण प्रतिहेक्टेअर ५० हजार रुपये सहाय्यता दी जाए, वन जमीन व गायरान जमीन खेती करने वाले के नाम पर की जाए आदी मांगो को लेकर यह आंदोलन किया गया.

इस वक्त किसान सभा के जिला सचिव अनिल गायकवाड, शे.अकबर, रामेश्वर काले, ज्ञानदेव तायडे, शेख जावेद, ओम मुंडाले, संतोष सोनोने, दयाराम मुंडे, डा. जनार्दन कलस्कार, महादेव जाधव, सागर पहुरकर, शे.मेहबुब, शिवहरी भोंगाले, जगन्नाथ सुरडकर, गोपाल सुरडकर, प्रसेनजीत इंगले, शंकर तितुर, गोपाल पांडे, साहेबराव सहीरीशे, रमेश पहुरकर समेत किसान उपस्थित थे.